Cricket Image for MI-W vs GUJ-W, WPL Dream 11 Prediction: 4 स्पिनर टीम में करें शामिल, पिच का औसत स् (MI-W vs GUJ-W)
Mumbai Indians vs Gujarat Giants, WPL Dream 11 Prediction
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक मुंबई अपराजित रही है। वह पॉइंट्स टेबल पर 4 मैचों में 4 जीत के साथ पहले पायदान पर है, वहीं गुजरात जायंट्स अब तक 4 में से सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है, ऐसे में किसी स्पिनर या ऑलराउंडर को कप्तान बनाना एक अच्छा फैसला होगा। आज के मैच में सायका इशाक, एश गार्डनर या हेली मैथ्यूज पर दांव खेला जा सकता है। अगर मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाज़ी करती है तो ऐसे में नेट साइवर ब्रंट और अमेरिया केर भी एक अच्छी कैप्टन/वाइस कैप्टन पिक हो सकती है।
