क्लार्क को भरोसा, फाइनल मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने भरोसा जताया है कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज जोश
नई दिल्ली, 27 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने भरोसा जताया है कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रविवार को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए जरूर फिट हो जाएंगे।
भारत को हराकर फाइनल में पहुंचने के बाद क्लार्क ने कहा, ‘‘हेजलवुड मैच खत्म होने से कुछ ओवरों पहले ही अंगूठे में तकलीफ के कारण मैदान से बाहर आ गए लेकिन मुझे लगता है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। वह फाइनल मुकाबले से पहले थोड़ा आराम करते हुए खुद को तैयार करना चाहते हैं। मैं समझता हूं कि टूर्नामेंट के इस पड़ाव पर सभी खिलाड़ी बेहतर महसूस कर रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले फाइनल मैच के लिए टीम में कोई भी परिवर्तन करना मुश्किल होगा।‘‘
Trending
गौरतलब है कि 25 वर्षीय हेजलवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में 35 रन देकर चार विकेट लेने के बाद सेमीफाइनल में भारत पर 95 रनों की जीत में भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
एजेंसी