माइकल क्लार्क का पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेलना संदिग्ध
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल कलार्क का अगले महीने से यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ
नई दिल्ली, 04 सितम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल कलार्क का अगले महीने से यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिलाफ पांच अक्टूबर को एकमात्र ट्वेंटी 20 से सीरीज की शुरुआत करेगी और फिर तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी।
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रही त्रिकोणीय सीरीज के मैच से पहले अभ्यास के दौरान क्लार्क को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी और वह तीसरे एकदिवसीय के बाद शेष सीरीज से बाहर हो गये थे। इससे पहले वह शुरुआती दो मैचों में भी नहीं खेल पाए थे।
Trending
क्लार्क ने कहा कि स्कैन में हैमस्ट्रिंग की पुष्टि हुई है लेकिन मैंजल्द ही फिट होकर वापसी करूंगा। मेरी मदद के लिये कई अच्छे लोग मौजूद हैं और उनकी मदद से मैं जल्द ठीक होकर मैदान पर लौटूंगा। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के फिजियोथैरेपिस्ट एलेक्स काउंटूरिस ने कहा कि क्लार्क को चोट लगी है और इसमें ठीक होने के लिये उन्हें समय लगेगा। हम अगले एक सप्ताह तक उनकी समीक्षा करेंगे और फिर निर्णय लेंगे कि वह ट्रेनिंग करने और मैदान पर वापसी करने के लिये फिट हैं या नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द