ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने साल 2016 में अपनी पसंदीदा ऑल टाइम टेस्ट टीम का चुनाव किया था। इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने केवल एक भारतीय यानी सचिन तेंदुलकर को जगह दी थी।
क्लार्क ने अपनी इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के माइकल स्लेटर और उन्हीं के देश के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को बतौर ओपनर चुना था। तीसरे नंबर पर उन्होंने अपने देश के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार रिकी पोंटिंग को जगह दी थी।
क्लार्क ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चौथे स्थान पर रखा है। पांचवें खिलाड़ी की बात करे तो क्लार्क की इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने जगह बनाई है। छठे स्थान पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को जगह दी है। विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने अपने ही देश के महान एडम गिलक्रिस्ट को रखा है।