4 साल पहले आज हुई थी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे किया याद
27 नवंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज फिल ह्यूज की मौत क्रिकेट के मैदान पर हुए सबसे दर्दनाक हादसों में से एक है। 25 नवंबर 2014 को सीन एबॉट की गेंद ह्यूज के सिर के पीछे लगी थी। दो दिन तक
27 नवंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज फिल ह्यूज की मौत क्रिकेट के मैदान पर हुए सबसे दर्दनाक हादसों में से एक है। 25 नवंबर 2014 को सीन एबॉट की गेंद ह्यूज के सिर के पीछे लगी थी। दो दिन तक मौत से लड़ने के बाद 27 नवंबर को ह्यूज ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
जब यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ उस समय ह्यूज 63 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 408वें क्रिकेटर थे।
Trending
उस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और इस हादसे के बाद सीरीज रद्द होने के हालत हो गए थे। हालांकि उनकी मौत के बाद पहले टेस्ट को आगे बढ़ा दिया गया था।
आज ह्यूज की मौत को 4 साल हो गए हैं, ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने पुराने साथी को याद करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर श्रृध्दांजली दी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा, “ आज तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं ह्यूज।
वहीं ह्यूज को अपना छोटा भाई मानने वाले माइक क्लार्क ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “ मैं तुम्हें दोबारा देखूंगा।”
I will see you again pic.twitter.com/EQbzbrZGcc
— Michael Clarke (@MClarke23) November 26, 2018
इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया,आईसीसी, एरॉन फिंच और मिचेल स्टार्क ने ह्यूज को याद कर श्रृध्दांजली दी।
408 pic.twitter.com/bmuyvfaNe1
— Cricket Australia (@CAComms) November 27, 2018
— Mitch Starc (@mstarc56) November 27, 2018
— Aaron Finch (@AaronFinch5) November 27, 2018