Advertisement
Advertisement
Advertisement

माइकल होल्डिंग का डब्लयूआईसीबी पर तीखा हमला

किंग्सटन(जमैका), 16 दिसम्बर | वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की तीखी आलोचना करते हुए हुए डब्ल्यूआईसीबी को निष्क्रिय और अविश्वसनीय बताया है। होल्डिंग ने चेतावनी के लहजे में कहा है कि यदि सुधार नहीं

Advertisement
होल्डिंग का डब्लयूआईसीबी पर तीखा हमला
होल्डिंग का डब्लयूआईसीबी पर तीखा हमला ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 16, 2015 • 06:29 PM

किंग्सटन(जमैका), 16 दिसम्बर | वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की तीखी आलोचना करते हुए हुए डब्ल्यूआईसीबी को निष्क्रिय और अविश्वसनीय बताया है। होल्डिंग ने चेतावनी के लहजे में कहा है कि यदि सुधार नहीं किए गए तो क्षेत्रीय क्रिकेट में और गिरावट आ सकती है। समाचार एजेंसी के मुताबिक होल्डिंग का यह बयान सेंट लूसिया में शनिवार को हुई बोर्ड की त्रैमासिक बैठक के दौरान उठे मतभेद की खबरों के बाद आया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 16, 2015 • 06:29 PM

डब्लयूआईसीबी ने कहा है कि वह अपने वकील एंथनी एस्टाफन की सेवाएं जारी रखेगी, जो उसे बोर्ड को भंग करने की सिफारिश वाली कैरिकॉम द्वारा बोर्ड के विघटन पर दी गई रिपोर्ट पर उनकी सलाह लेती रहेगी। डब्लयूआईसीबी द्वारा जारी विज्ञप्ति में एस्थाफन ने कहा है कि हमारी कोशिश बोर्ड और केरिकॉम की रिपोर्ट पर सलाह देंगे।

Trending

होल्डिंग ने बुधवार को कहा, "अगर मौजूदा बोर्ड अधिकारी और शासन व्यवस्था कायम रहती है तो वेस्टइंडीज क्रिकेट के हालात और बुरे हो जाएंगे।" उन्होंने कहा, "जब तक आपके पास निष्क्रिय और अविश्वसनिय कर्मचारी होंगे तब तक आप कोई उपयोगी काम नहीं कर सकते।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच काफी मतभेद चल रहे हैं। इन्हीं मतभेदों के चलते टीम ने पिछले साल भारत दौरा बीच में ही छोड़ दिया था, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डब्ल्यूआईसीबी पर 4.2 करोड़ डॉलर का दावा भी किया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट में भी कैरेबियाई टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement