माइकल वॉन ने एक बार फिर उगला ज़हर, कहा- 'अब तक न्यूज़ीलैंड की टीम चैंपियन होती',
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में बारिश फिलहाल मज़ा किरकिरा करती हुई दिख रही है। इसी बीच एक बार फिर माइकल वॉन ने भारतीय टीम की
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में बारिश फिलहाल मज़ा किरकिरा करती हुई दिख रही है। इसी बीच एक बार फिर माइकल वॉन ने भारतीय टीम की चुटकी लेने की कोशिश की है।
अब माइकल वॉन का कहना है कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड की बजाए कहीं और खेला जाता, तो न्यूज़ीलैंड की टीम अब तक चैंपियन बन भी चुकी होती। गौरतलब है कि वॉन को अक्सर भारतीय टीम के खिलाफ ज़हर उगलते हुए देखा गया है।
Trending
वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला नॉर्थ में खेला जाता है तो इस खेल में एक भी मिनट का नुकसान नहीं होता और अब तक न्यूज़ीलैंड की टीम चैंपियन बन चुकी होती।"
वहीं, आईसीसी ने इस बड़े मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा है जो 23 जून को इस्तेमाल होगा। अब आईसीसी ने यह खुलासा करते हुए कहा है कि 23 जून अगर बारिश नहीं हुई तो कुल 98 ओवर फेंके जाएंगे।
If this #worldtestchampionshipfinal been played up north they wouldn’t have missed a minutes play … #Justsaying #INDvsNZ !! NZ would have been champions by now …
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 22, 2021