Cricket Image for 'ऐसी कमजोर बल्लेबाजी से इंग्लैंड को एशेज में होगी मुश्किल', न्यूजीलैंड के हाथों म (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि ऐसी कमजोर बल्लेबाजी से इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज कठिन होगी। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से हराकर 22 वर्षो बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती।
इस सीरीज को जीतने से कीवी टीम का मनोबल भारत के खिलाफ इसी महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को देखते हुए बढ़ा है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था।
इंग्लैंड के लिए 86 टेस्ट मैच खेलने वाले वॉन ने कहा है कि अगर टीम लगातार ऐसा प्रदर्शन करेगी तो इस साल ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में उसकी राहें कठिन होगी।