Michael Vaughan flag ()
नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से मिली शर्मनाक हार पर भारतीय टीम का इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्विटर पर मजाक उड़ाया है।
वॉन ने एक सफेद झंडा ट्वीट कर लिखा है कि 'ये भारतीय़ क्रिकेट टीम की नई पहचान है। गौरतलब है कि भारत को पांचवें और अंतिम टेस्ट में पारी और 244 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ये टेस्ट सीरीज में भारत की लगातार तीसरी हार है और इस हार के साथ भारत इंग्लैंड से 1-3 से सीरीज भी हार गया। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने इस तरीके पर हैरानी व्यक्त की कि उनकी टीम लार्ड्स में मिली हार के बाद वापसी करके लगतार तीन टेस्ट अपने नाम कर श्रृंखला 3-1 से जीतने में सफल रही।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द