इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के विजयी कप्तान यश धुल (Yash Dhull) की प्रशंसा की है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के बल्लेबाज में भविष्य में और ऊंचाइयों को छूने की क्षमता है। वॉन का यह बयान गुरुवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप एच प्रतियोगिता में तमिलनाडु के खिलाफ धुल के शतक के बाद आया है। उन्होंने अपनी क्रिकेट फॉर्म को जारी रखते हुए 150 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें 18 चौके शामिल थे।
वॉन ने ट्वीट किया, "फर्स्ट क्लास में डेब्यू पर 100 बनाने वाले यश धुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हम अगले कुछ वर्षों में इंटरनेशनल स्तर पर खेलते देखेंगे।"
100 on his first class debut … Yash Dhull is a player we will be seeing lots of over the next few years … #India #RanjiTrophy
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 17, 2022
तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर के पहले गेंदबाजी करने के बाद धुल ने दिल्ली के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की। लेकिन दिल्ली को दो शुरुआती झटके ध्रुव शौरी और हिम्मत सिंह के रूप में लगा। दोनों विकेट तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने हासिल किए।