Advertisement

'ये बिल्कुल बकवास है', विराट कोहली को सेल्फिश कहने वाले मोहम्मद हफीज़ पर भड़के माइकल वॉन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले विराट कोहली को लेकर मोहम्मद हफीज ने एक बयान दिया था जिस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

Advertisement
'ये बिल्कुल बकवास है', विराट कोहली को सेल्फिश कहने वाले मोहम्मद हफीज़ पर भड़के माइकल वॉन
'ये बिल्कुल बकवास है', विराट कोहली को सेल्फिश कहने वाले मोहम्मद हफीज़ पर भड़के माइकल वॉन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 07, 2023 • 12:28 PM

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के मुकाबले में शानदार 101 रनों की शतकीय पारी खेली। ये कोहली का 49वां शतक था और इस शतक के साथ ही विराट ने महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की भी बराबरी कर ली है। विराट के इस शतक की खूब तारीफ भी हो रही है, लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने विराट की इस पारी को एक सेल्फिश पारी बताया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 07, 2023 • 12:28 PM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के बाद हफीज ने कहा कि इडन गार्डन्स के मैदान पर कोहली ने सिर्फ अपना शतक पूरा करने के लिए धीमी बल्लेबाजी की जिसके कारण उनकी टीम मैच भी गंवा सकती थी। हालांकि, हफीज के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किय़ा जा रहा है और अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी उनको खरी-खोटी सुनाई है।

Trending

हफीज के बयान को 'पूरी तरह से बकवास' बताते हुए वॉन ने बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर जिम्मेदारी वाली पारी खेलने के लिए कोहली की सराहना की। वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “कम ऑन मोहम्मद हफीज़। भारत ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 8 टीमों को हराया है। विराट कोहली के पास अब 49 शतक हैं और उनकी आखिरी पारी मुश्किल पिच पर एंकर की भूमिका वाली पारी थी। उनकी टीम 200 से अधिक रनों से जीती। ये बिल्कुल बकवास है।"

Also Read: Live Score

वॉन के पलटवार से पहले मोहम्मद हफीज ने एक पाकिस्तानी शो पर विराट की अप्रोच पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना देखी और ऐसा इस विश्व कप में तीसरी बार हुआ है। विराट ने 97 रन बनाने के बाद अगले तीन रन बनाने के लिए जो अप्रोच दिखाई मैं उसे गलत कह रहा हूं। वो आखिरी ओवर में अपने माइलस्टोन के बारे में सोच रहे थे ना कि टीम को जीत दिलाने के बारे में।"

Advertisement

Advertisement