मेलबर्न, 16 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच के लिए चोटिल तेज गेंदबाज शैनन गाब्रिएल की जगह वेस्टइंडीज टीम में मिगुएल कमिंस को शामिल किया गया। घरेलू क्रिकेट में बारबाडोस की तरफ से खेलने वाले कमिंस श्रृंखला में अपने अतंर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करेंगे। समाचार एजेंसी के मुताबिक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्लयूआईसीबी) के चयनकर्ताओं ने बुधवार को इसकी घोषणा की। कमिंस ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 36 मैच खेले हैं जिनमें 22.83 की औसत से 99 विकेट लिए हैं। वह राष्ट्रीय टीम की तरफ से एक अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच भी खेल चुके हैं।
उन्होंने पिछले साल फरवरी में जमैका में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था। होबार्ट में हुए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए गाब्रिएल के बाएं टखने में चोट लग गई थी। डब्लयूआईसीबी ने जारी एक बयान में कहा, "गाब्रिएल इस सप्ताह स्वास्थ्य लाभ के लिए त्रिनिदाद लौटेंगे।"
एजेंसी