विश्व कप में टीम की कप्तानी के लिये मिसबाह सर्वश्रेष्ठ विकल्प- शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने कप्तानी को लेकर चल रहे विवाद को खत्म
करांची/नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने कप्तानी को लेकर चल रहे विवाद को खत्म करते हुए कहा है कि विश्व कप में टीम की कप्तानी के लिये मिसबाह उल हक सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हवाले से अफरीदी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कप्तानी के मसले पर उनके हवाले से आये कुछ बयानों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहते थे। अफरीदी ने विज्ञप्ति में कहा कि मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि 2015 विश्व कप में पाकिस्तान की कप्तानी के लिये मिसबाह सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। मैने हमेशा उनका पूरा समर्थन किया है। उनकी कप्तानी में मैने उनका और मेरी कप्तानी में उन्होंने मेरा साथ दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कई मौकों पर पाकिस्तान की कप्तानी का गौरव हासिल कर चुका हूं। यह फूलों की सेज नहीं है और हम में से जिसने भी कप्तानी की है, उसे इसका इल्म है। हमें फख्र और इज्जत के अलावा कुछ नहीं मिलता। फूल कम और कांटे ज्यादा मिलते हैं।
Trending
अफरीदी ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं और दोहराना चाहता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करता रहूंगा और मिसबाह का पूरा साथ दूंगा। इस मसले पर यह मेरा आखिरी बयान है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द