Misbah ul Haq blasts 6 sixes in 6 balls in Hong Kong T20 Blitz ()
9 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक टी-20 में नया इतिहास रच दिया। वह उन चंद खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के जड़े हैं।
42 साल के मिस्बाह ने हॉन्ग-कॉन्ग टी20 ब्लिट्स टूर्नामेंट में खेलते हए ये कमाल किया। हालांकि वह युवराज सिंह की तरह एक ही खिलाड़ी के ओवर में 6 छक्के नहीं जड़ सके। आपको याद होगा कि युवी ने 2007 वर्ल्ड टी-20 में स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के जडेश थे।
हॉन्ग-कॉन्ग आइलैंड के लिए खेलते हुए मिस्बाह ने हंग होम जगुआर्स के खिलाफ खेलते हुए मिसबाह ने 18वें ओवर में गेंदबाज इमरान आरिफ की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़े। अगला ओवर एशले कैडी ने किया और उन्होंने लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के मारे।