Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट: मिस्बाह के शानदार शतक के बदौलत पाकिस्तान पहले दिन संभला

लंदन, 14 जुलाई | कप्तान मिस्बाह उल हक (नाबाद 110) और अशद शफीक (73) की बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर चल रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन

Advertisement
लॉर्ड्स टेस्ट: मिस्बाह के शानदार शतक के बदौलत पाकिस्तान पहले दिन संभला
लॉर्ड्स टेस्ट: मिस्बाह के शानदार शतक के बदौलत पाकिस्तान पहले दिन संभला ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 14, 2016 • 11:38 PM

लंदन, 14 जुलाई | कप्तान मिस्बाह उल हक (नाबाद 110) और अशद शफीक (73) की बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर चल रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को छह विकेट पर 282 रन बना लिए। मिस्बाह का इंग्लैंड की धरती पर यह पहला टेस्ट शतक है।

राहत अली के रूप में दिन की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा। वह खाता खोले बगैर क्रिस वोक्स का शिकार हुए। वोक्स ने कुल चार विकेट हासिल कर लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को क्रिस वोक्स ने मोहम्मद हफीज (40) और शान मसूद के रूप में शुरुआती दो झटके दिए। पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह-उल-हक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

पहले सत्र में दो विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान को दूसरे सत्र के दूसरे ही ओवर में अजहर अली (7) का विकेट गंवाना पड़ा। पदार्पण मैच खेल रहे जैक बॉल ने अजहर के रूप में करियर का पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद पाकिस्तान टीम के दो सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी यूनिस खान (33) और मिस्बाह ने परिपक्वता के साथ खेलते हुए टीम को स्थिरता प्रदान की। दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। 73 गेंदों में चार बाउंड्री के साथ टिक कर खेल रहे यूनिस को स्टुअर्ट ब्रॉड ने मोइन अली के हाथों कैच कराया। लॉर्ड्स टेस्ट: पहले दिन पाकिस्तान के 282/6, पूरा स्कोरकार्ड

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शफीक ने मिस्बाह का अच्छा साथ निभाया और पांचवें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने 3.65 के औसत से यह रन बटोरे। शुरुआती दो विकेट लेने वाले वोक्स ने शफीक के रूप में तीसरा अहम विकेट चटकाया। 130 गेंदों पर 12 चौके लगा चुके शफीक विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपके गए।
शतक बनाकर नाबाद लौटे मिस्बाह ने 179 गेंदों का सामना किया है और 18 चौके लगा चुके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 14, 2016 • 11:38 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement