लेेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के पहले क्वालिफायर में इंडिया कैपिटल्स ने भिलवाड़ा किंग्स को चारों खाने चित्त करते हुए 227 रन चेज़ कर दिए। इस मैच में कई सारे हीरो निकल कर आए लेकिन जब भिलवाड़ा की टीम बैटिंग कर रही थी तब एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने इस मैच का मज़ा किरकिरा कर दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं मिचेल जॉनसन और युसूफ पठान के बीच हुई गहमागहमी की।
पहले तो मिचेल जॉनसन ने छोटे भाई इरफान पठान को गुस्सा दिलाया लेकिन जब उन्होंने बड़े भाई युसूफ से पंगा लिया तो मामला हद से ज्यादा बढ़ गया। जब दोनों भाई अपनी टीम के लिए बैटिंग कर रहे थे तो मैच के 19वें ओवर के दौरान, जॉनसन, जो अपना अंतिम ओवर फेंक रहे थे, ने बड़े भाई युसूफ से पंगा लिया और उन्हें कुछ अप्रिय बातें कहीं। इस दौरान दूसरे छोर पर उनके छोटे भाई इरफान भी देखते रहे।
इसके बाद जब जॉनसन ने हद पार कर दी तो युसूफ से रहा नहीं गया और वो जॉनसन से जा भिड़े और दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई। पहले युसूफ ने अपना आपा खोते हुए जॉनसन को धक्का दिया और फिर जॉनसन ने भी अपने हाथ पीछे नहीं खींचे और उन्होंने भी पठान को धक्का दे दिया। अगर बीच में अंपायर्स ना आते तो ये मामला और भी गंभीर हो सकता था।
This is cricket https://t.co/w0Z2tqIhjd
— Robin (@robin_rounder) October 2, 2022