आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को एमसीसी के आजीवन सदस्य बने
लंदन, 19 अगस्त | आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अपनी मानद आजवीन सदस्यता से नवाजा है। इस बात की जानकारी एमसीसी ने रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट...
लंदन, 19 अगस्त | आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अपनी मानद आजवीन सदस्यता से नवाजा है। इस बात की जानकारी एमसीसी ने रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद दी।
जॉनसन ने कहा, "यह बेहतरीन एहसास है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां लॉर्ड्स में मानद आजीवन सदस्य के तौर पर बैठूंगा।"
Trending
उन्होंने कहा, "एमसीसी द्वारा सम्मान पाकर मैं खुश हूं। मैं इस पद को लेकर काफी सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं।" जॉनसन ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और 73 मैचों में 313 विकेट लिए हैं।