Advertisement

मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

पैट कमिंस की अगुवाई में SRH की गेंदबाजी फेल, लखनऊ ने 16.1 ओवर में हासिल किया लक्ष्य, निकोलस पूरन का बल्ले से तूफान, LSG ने SRH को 5 विकेट से हराया..

Advertisement
मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लखनऊ ने  सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 27, 2025 • 11:19 PM

मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसमें ट्रेविस हेड और अनिकेत वर्मा की धमाकेदार पारियां शामिल रहीं। जवाब में LSG की शुरुआत धीमी रही, लेकिन पूरन और मार्श ने तेज तर्रार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। पूरन ने सिर्फ 26 गेंदों में 70 रन ठोके, जबकि मार्श ने 52 रन बनाए। आखिर में अब्दुल समद की छोटी लेकिन प्रभावी पारी ने लखनऊ को 16.1 ओवर में ही जीत दिला दी।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 27, 2025 • 11:19 PM

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहले तीन ओवर में ही दो विकेट गिर गए। ईशान किशन बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि अभिषेक शर्मा सिर्फ 6 रन बना सके। ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ 47 रन (28 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) की पारी खेली।

Also Read

नितीश रेड्डी (32 रन) और हेनरिक क्लासेन (26 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। अंतिम ओवरों में अनिकेत वर्मा (36 रन, 13 गेंद, 5 छक्के) और कप्तान पैट कमिंस (18 रन, 4 गेंद, 3 छक्के) ने तेज बैटिंग कर टीम को 190 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लखनऊ के गेंदबाजों का प्रदर्शन:
शार्दुल ठाकुर – 4 ओवर, 34 रन, 4 विकेट

रवि बिश्नोई – 4 ओवर, 42 रन, 1 विकेट

अवेश खान – 4 ओवर, 45 रन, 1 विकेट

प्रिंस यादव – 4 ओवर, 29 रन, 1 विकेट

दिग्वेश राठी – 4 ओवर, 40 रन, 1 विकेट

लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर सबसे घातक साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने अपने IPL करियर के 100 विकेट भी पूरे किए। इसी के साथ ही पर्पल केप की दावेदारी में शार्दुल 6 विकेट के साथ टॉप पर आ गए हैं। 

दूसरी पारी: निकोलस पूरन के तूफान में उड़ा हैदराबाद
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 191 रनों के लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से किया। हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही और एडेन मार्करम सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला।

पूरन ने आते ही अपने इरादे साफ कर दिए और SRH के गेंदबाजों पर आक्रमण कर दिया। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 26 गेंदों पर 70 रन (6 चौके, 6 छक्के) ठोक दिए। मार्श ने भी शानदार अर्धशतक (52 रन, 31 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) जमाया।

हालांकि, मार्श और पूरन के आउट होने के बाद ऋषभ पंत (15 रन) और आयुष बदोनी (6 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन अंत में अब्दुल समद (22 रन, 8 गेंद) की विस्फोटक पारी ने LSG को जीत दिला दी।

SRH के गेंदबाजों का प्रदर्शन:
पैट कमिंस – 3 ओवर, 29 रन, 2 विकेट

हर्षल पटेल – 2 ओवर, 28 रन, 1 विकेट

मोहम्मद शमी – 3 ओवर, 37 रन, 1 विकेट

एडम जम्पा – 4 ओवर, 46 रन, 1 विकेट (इम्पैक्ट प्लेयर)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लखनऊ सुपर जायंट्स की इस जीत के बाद उनका IPL 2025 में खाता खुल गया, जबकि SRH को पहली हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Advertisement