Advertisement

WATCH: स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा मिचेल मार्श का छक्का, टूट गया सोलर पैनल

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड को 36 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में कप्तान मिचेल मार्श समेत कई बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की।

Advertisement
WATCH: स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा मिचेल मार्श का छक्का, टूट गया सोलर पैनल
WATCH: स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा मिचेल मार्श का छक्का, टूट गया सोलर पैनल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 09, 2024 • 10:42 AM

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (8 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया। ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत है जबकि मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड अभी तक खाता नहीं खोल पाई है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चौके-छक्कों की बारिश से फैंस का खूब मनोरंजन किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 09, 2024 • 10:42 AM

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भी 25 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया। मार्श ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए। मार्श की पारी में लगाए गए दो छक्कों में से एक छक्का तो स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा और उनके इस छक्के से सोलर पैनल भी टूट गया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Trending

मार्श का ये छक्का ऑस्ट्रेलियाई पारी के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला जब आदिल राशिद ने मार्श को शॉर्ट गेंद डाली जिस पर मार्श ने पुल शॉट खेलते हुए गेंद को स्टेडियम के बाहर दे मारा। इस शॉट में इतनी ताकत थी कि गेंद स्टेडियम की छत पर बने सोलर पैनल पर जाकर गिरी और पैनल चकनाचूर हो गया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें टॉप 5 बल्लेबाजों का योगदान रहा।डेविड वॉर्नर ने 39 रन,  मिचेल मार्श ने 35 रन,ट्रैविस हेड ने 34 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 30 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत धमाकेदार रही। कप्तान जोस बटलर औऱ फिलिप सॉल्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 73 रन जोड़े। लेकिन इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद पारी थोड़ी धीमी पड़ गई। मिडल ऑर्डर में मोइन अली ने 25 रन औऱ हैरी ब्रूक ने नाबाद 20 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं ले जा सके।

Advertisement

Advertisement