मिचेल मार्श ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'इंडिया नहीं, इन दो टीमों के बीच होगा WC Final'
मिचेल मार्श ने भविष्यवाणी करके उन दो टीमों का नाम बताया है जो उनके अनुसार इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेल सकती है।
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस साल यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। आईसीसी का यह बड़ा इवेंट भारतीय टीम अपने घर पर खेलेगी, ऐसे में उन्हें कंडीशन का फायदा मिलना तय है जिस वजह से ब्लू आर्मी को टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, मिचेल मार्श ने उन दो टीमों का नाम बताया है जो उनके अनुसार इस साल वर्ल्ड कप का फाइनल खेल सकती है।
दुनियाभर के क्रिकेट पंडित जहां एक तरफ भारतीय टीम को फेवरेट कह रहे हैं, वहीं दूसरी मिचेल मार्श इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं दिखे हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का कहना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर सकेगी और टूर्नामेंट का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मार्श ने कहा, 'मुझे सच में यह लगता है कि इस साल ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।'
Trending
Mitchell Marsh - I honestly think the ODI World Cup final will be played between Australia and Pakistan this year.pic.twitter.com/0wCKlhZO2Z
— Nawaz (@Nawaz_888) September 8, 2023
आपको बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपने सफर की शुरुआत एक दूसरे का सामना करके करेंगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 8 अक्टूबर को होगा। ऐसे में ब्लू आर्मी यहां ऑस्ट्रेलिया को हराकर मिचेल मार्श के बयान को गलत साबित करना चाहेगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ और भारतीय टीम एशिया कप में खेलकर बड़े टूर्नामेंट की तैयारी कर रही हैं।
Also Read: Live Score
विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड