दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की टीम 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) से दो-दो हाथ करने वाली है लेकिन इस अहम मैच से पहले ऋषभ पंत की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। उनके स्टार ऑलराउंडरों में से एक मिचेल मार्श चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। सौरव गांगुली ने मार्श के ना खेलने की खबर की पुष्टि की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए और इसी दौरान उन्होंने मार्श के ना खेलने के बारे में बताया लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि मार्श को किस प्रकार की चोट लगी है या उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा।
मार्श ने मौजूदा सीजन आईपीएल 2024 में कैपिटल्स के लिए सभी चार मैच खेले हैं। लेकिन वो इनमें से किसी में भी ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं। उन्होंने इन 4 मैचों में सिर्फ 61 रन बनाए हैं और एक विकेट लिया है। ऐसे में अगर मार्श नहीं खेलते हैं तो कैपिटल्स की टीम ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।