Mitchell Owen Record: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर मिशेल ओवेन (Mitchell Owen) ने सोमवार, 21 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले (WI vs AUS 1st T20I) में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि ये 23 वर्षीय मिशेल ओवेन का टी20 डेब्यू मैच था जिसमें धमाल मचाकर उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और डेविड वॉर्नर (David Warner) जैसे दिग्गजों के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि मिशेन ओवेन ने अपने टी20 डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-6 पर बैटिंग करते हुए महज़ 27 बॉल पर 185.19 की स्ट्राइक रेट से पूरे 50 रन बनाए। इस मुकाबले में वो ऑस्ट्रेलिया की जीत के बड़े हीरो रहे जिस वज़ह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
इसी के साथ अब मिशेन ओवेन साल 2025 में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2025 में 33 मैचों में छह बार ये कारनामा करके ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड की बराबरी की है जिन्होंने साल 2025 में 26 मैचों में 6 बार ये टाइटल जीता।