मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी 2024) के 21वें यानि आखिरी लीग मैच में टेक्सास सुपरकिंग्स का सामना सिएटल ओर्कास से हुआ जिसमें फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपरकिंग्स ने ओर्कास को 37 रनों से हरा दिया। इस मैच में सुपरकिंग्स के लिए मिचेल सैंटनर ने भी अहम योगदान दिया। सैंटनर ने बल्ले से 15 रन बनाए जबकि गेंद से भी 1 विकेट चटकाया।
सैंटनर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान बेशक 100 से कम के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का भी लगाया। सैंटनर के बल्ले से निकले इस छक्के में इतनी ताकत थी कि गेंद स्टेडियम के बाहर जा गिरी। उनके इस शॉट में सुरेश रैना की झलक भी देखी जा सकती थी। इस छ्क्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
A Monster @NTTDATA Six sent into the crowd by Texas Super Kings, Mitchell Santner
— Major League Cricket (@MLCricket) July 24, 2024
#MLC2024 | #NTTData | #CognizantMajorLeagueCricket | #T20 | #SOvTSK pic.twitter.com/GTsBmI3kHO
इस मैच की बात करें तो ओर्कास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया औैर पहले दो ओवरों तक तो उनका ये फैसला सही साबित होता दिख रहा था। सुपरकिंग्स ने डेवोन कॉनवे और जोशुआ ट्रम्प के विकेट पहले दो ओवरों में ही गंवा दिए लेकिन इसके बाद सुपरकिंग्स ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (39) और मिलिंद कुमार (29) की पारियों के चलते मैच में वापसी की। कीमो पॉल ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करके ओर्कास को एक बार फिर से ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया।