न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह ना बना पाने के बावजूद मिचेल सैंटनर ने इस सीरीज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वानखेड़े टेस्ट मैच के दौरान, बाएं हाथ के स्पिनर ने अद्भुत फील्डिंग की थी।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे मिचेल सैंटनर ने हवा में उड़कर ना केवल निश्चति छक्के को रोका बल्कि अपनी फुर्ती से न्यूजीलैंड टीम में जान फूंकने का काम किया था। समरविल की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने ऑनसाइड की दिशा में करारा शॉट खेला। पहली झलक में ऐसा लगा कि गेंद आसानी से बाउंड्री लाइन पार कर जाएगी।
लेकिन, सैंटनर बाउंड्री रोप के ठीक पास हवा में उड़े और गेंद को सीमा रेखा पार करने से रोक लिया। सैंटनर भले ही कैच ना पकड़ पाए हों लेकिन उनके इस एफर्ट ने टीम के लिए 5 रन बचाए जिसके चलते सभी फील्डरों ने सैंटनर के लिए जमकर ताली भी बजाई थी। इस प्रकार प्लेइंग इलेवन में शामिल ना होने के बावजूद सैंटनर ने "बेस्ट सेव ऑफ द मैच" का पुरस्कार जीता। उन्होंने अपने इस एफर्ट के लिए 1 लाख रुपये की धनराशि दी गई।
Terrific work by #MitchellSantner, he saved 5 runs for his team. @StarSportsIndia #AskTheExperts @BLACKCAPS #INDvsNZTestSeries #INDvNZ pic.twitter.com/3P9hOot8Nw
— Pharmacists kunal Sharma (@KunalJmu) December 3, 2021