Mitchell Starc a doubt for Australia's match vs Sri Lanka after being hit by ball (Image Source: Twitter)
श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार (28 अक्टूबर) को दुबई में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 के मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के इस मुकाबले में खेलने को लेकर संशय है। मंगलवार को आईसीसी अकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान घुटने पर गेंद लगने के बाद स्टार्क लंगड़ाते हुए दिखे थे।
स्टार्क क्रिकेट से 6 महीने के ब्रेक के बाद इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे। टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से पहले उन्होंने क्वीसलैंड में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ ट्रेनिंग की थी। स्टार्क की वाइफ एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में वह प्लेइंग का हिस्सा थे। उस मुकाबले में उन्होंने दो विकेट भी चटकाए थे।