Advertisement

T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका, श्रीलंका के खिलाफ मैच में मिचेल स्टार्क के खेलने को लेकर संशय

श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार (28 अक्टूबर) को दुबई में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 के मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के इस मुकाबले में खेलने को लेकर संशय है। मंगलवार...

Advertisement
Mitchell Starc a doubt for Australia's match vs Sri Lanka after being hit by ball
Mitchell Starc a doubt for Australia's match vs Sri Lanka after being hit by ball (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 28, 2021 • 11:34 AM

श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार (28 अक्टूबर) को दुबई में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 के मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के इस मुकाबले में खेलने को लेकर संशय है। मंगलवार को आईसीसी अकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान घुटने पर गेंद लगने के बाद स्टार्क लंगड़ाते हुए दिखे थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 28, 2021 • 11:34 AM

स्टार्क क्रिकेट से 6 महीने के ब्रेक के बाद इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे। टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से पहले उन्होंने क्वीसलैंड में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ ट्रेनिंग की थी। स्टार्क की वाइफ एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।  

Trending

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में वह प्लेइंग का हिस्सा थे। उस मुकाबले में उन्होंने दो विकेट भी चटकाए थे। 

अगर स्टार्क के खिलाफ मुकाबले से बाहर होते हैं तो उनकी जगह केन रिचर्डसन या एश्टन एगर को टीम में जगह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर पहले ही कह चुके हैं कि रिचर्डसन और एगर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना मुश्किल है। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप कप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

Advertisement

Advertisement