IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार (22 सितंबर) को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क और हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इस सीरीज का पहला मुकाबला मिस करेंगे। वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने खुद इस खबर की जानकारी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल के पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध ना होने की जानकारी दी। हालांकि मेहमान टीम के लिए राहत की बात यह है कि पैट कमिंस पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे, वहीं स्टीव स्मिथ भी अपनी इंजरी से उभर चुके हैं और वह भी सीरीज का पहला मुकाबला खेलते नजर आएंगे।
Mitchell Starc and Glenn Maxwell to miss the first ODI against India!!#INDvAUS #Australia #WorldCup #MitchellStarc #GlennMaxwell pic.twitter.com/pHVxAH4kyW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 21, 2023
बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को अपने मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। हाल ही में टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के हाथ पर गंभीर चोट लगी जिस कारण वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने किसी भी खिलाड़ी को इंजरी के कारण वर्ल्ड कप मिस करते हुए नहीं देखना चाहेगी।