Mitchell Starc ने Birthday के दिन 1 विकेट लेकर ही रचा इतिहास, ऐसा करने दुनिया के तीसरे बाएं हाथ के गेंदबाज बने
Fastest To Reach 700 International Wickets: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया।...

Fastest To Reach 700 International Wickets: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया।
दूसरे दिन के खेल के दौरान स्टार्क ने ओपनिंग बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को आउट कर अपने विकेट का खाता खोला। इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशऩल क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए। खास बात यह है कि स्टार्क ने यह कारनामा अपने बर्थडे वाले दिन किया।
Trending
700 इंटरनेशनल विकेट
स्टार्क इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे और दुनिया के 18वें गेंदबाज बन गए हैं। उनके अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 287 मैच की 373 पारियों में 700 विकेट हो गए हैं। वसीम अकरम और चमिंडा वास के बाद वह तीसरे बांए हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
ब्रैट ली को छोड़ा पीछे
स्टार्क इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 700 विकेट लेने के मामले में हमवतन ब्रैट ली को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्टार्क ने 373 पारियों में यह कारनामा किया है, वहीं ली ने इसके लिए 381 पारियां खेली थी। 308 पारियों के साथ मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं।
Fewest Innings to reach 700 International Wickets
— CricBeat (@Cric_beat) January 30, 2025
308 - M Muralidaran
351 - R Ashwin
354 - Shane Warne
355 - Waqar Younis
358 - Glenn McGrath
373 - Mitchell Starc*
381 - Brett Lee
382 - Wasim Akram
389 - Anil Kumble#SLvsAUS
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 654 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 232 रन, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 141 रन और जोश इंग्लिस ने 102 रन की पारी खेली। वहीं ट्रैविस हेड ने 57 रन औऱ एलेक्स कैरी ने 46 रन का योगदान दिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और दूसरे दिन के अंत तक मेजबान टीम ने 44 रन के स्कोर तक 3 विकेट गवा दिए हैं।