Mitchell Starc Bleeding: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग-डे (Boxing-Day) टेस्ट मैच के तीसरे दिन कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सुर्खियां बटोरीं। पहले दिन लंच के बाद के सत्र के दौरान लांग ऑन पर कैच लेने का प्रयास करते हुए, स्टार्क के बॉलिंग हैंड यानि उनके बाएं हाथ की मिडिल फिंगर पर चोट लग गई थी। इसके बाद इस बात की कम ही उम्मीद थी कि वो शायद ही इस टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर पाएं लेकिन, मैदान पर गजब हो गया।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दूसरी पारी में मैच के तीसरे दिन चोटिल मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर लौटे। चोटिल होने के बावजूद जब वो घायल बाएं हाथ का उपयोग करके जबरदस्ती गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे तब उनकी उंगली से फिर से खून बहने लगा, उनकी पतलून खूने से लथपथ नजर आई।
मिचेल स्टार्क के इस जज्बे की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इसे दोबारा कह रहा हूं... क्रिकेट में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो मिचेल स्टार्क की तरह समर्पित हो... कोई भी उनके करीब नहीं आता है... किसने उन्हें टेस्ट टीम और T2OI टीम से बाहर करने का फैसला किया और कहते रहते हैं कि वह पहले जैसा नहीं है।' अन्य यूजर भी स्टार्क के इस जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।
Mitchell Starc is bowling through despite this#AUSvSA pic.twitter.com/nGPbTBvNhF
— faizi (@s57007270) December 28, 2022
Mitchell Starc
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 28, 2022
.
.#Cricket #Ausvsa #Australia #mitchellstarc #MCG #BoxingDay pic.twitter.com/tCnKncBLPw