भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीत लिया लेकिन इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा की भूमिका सबसे बड़ी थी। रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया लेकिन सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उनकी 92 रनों की धमाकेदार पारी ने ये विश्वास दिला दिया कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत ही आएगी।
ये एक ऐसी पारी थी जिसमें रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को एक ओवर में ही ढेर कर दिया था। रोहित ने स्टार्क के एक ओवर में चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 29 रन लूट लिए थे। स्टार्क की इस पिटाई के बाद ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से बैकफुट पर चला गया और भारत ने मैच पर पकड़ मज़बूत कर ली। अब इस मैच के बारे में पहली बार बात करते हुए, स्टार्क ने भारतीय कप्तान रोहित से अपनी पिटाई पर चुप्पी तोड़ी है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ ने विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, "मैंने उनके खिलाफ़ बहुत खेला है। उनका टूर्नामेंट अच्छा रहा, खासकर हमारे मैच में। मुझे लगता है कि उन्होंने सेंट लूसिया में हवा का अच्छे से इस्तेमाल किया। अगर आप दोनों छोर से रन देखें, तो एक छोर दूसरे छोर से ज़्यादा रन बना रहा था। मैंने उस छोर से गेंदबाज़ी की। मैंने पांच खराब गेंदें फेंकी और उन्होंने सभी पर छक्के लगाए।"
That Knock Of Rohit Sharma Against Australia! #INDvAUS #T20WorldCup #Australia #India pic.twitter.com/o0cZUoUcJq
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 11, 2024