टूट जाएगा Brett Lee का महारिकॉर्ड, जमैका टेस्ट में सिर्फ एक विकेट चटकाकर इतिहास रच देंगे Mitchell St (Mitchell Starc)
Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (WI vs AUS 3rd Test) रविवार, 13 जुलाई को जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर महान गेंदबाज़ ब्रेट ली (Brett Lee) को एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़कर इतिहास रच सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 35 वर्षीय मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामियाब गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने देश के लिए 99 टेस्ट में 395 विकेट, 127 वनडे मैचों में 244 विकेट और 65 टी20 मैचों में 79 विकेट चटकाने का कारनामा किया।
ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क