Mitchell Starc Record: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे मिचेल स्टार्क वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। स्टार्क के पास अपनी ही टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ इतिहास रचने का मौका है। आने वाले मुकाबलों में उनकी गेंदबाज़ी पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2025-26 में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन अब तक बेहद प्रभावशाली रहा है। तीन टेस्ट मैचों में 22 विकेट झटक चुके स्टार्क ने 17.04 की शानदार औसत से विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है और फिल्हाल सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनकी इस घातक गेंदबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इस दमदार फॉर्म के बीच मिचेल स्टार्क के सामने अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है। WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल नाथन लायन के नाम है, जिनके खाते में 224 विकेट दर्ज हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 221 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।