ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी मिचेल स्टार्क का जलवा देखने को मिला। ऑप्टस स्टेडियम में सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट लेने के बाद, उन्होंने एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट के अपने पहले दो ओवर में इंग्लैंड के दो बैट्समैन को आउट करके इंग्लिश खेमे में हड़कंप मचा दिया। स्टार्क ने पहले तो बेन डकेट को पहले ही ओवर में आउट किया और उसके बाद मैच के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में उन्होंने ओली पोप को भी बोल्ड कर दिया।
पिंक-बॉल टेस्ट में पहले बैटिंग करने का बेन स्टोक्स का फैसला एक बार फिर उल्टा पड़ गया। उनकी टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन बेन डकेट मैच के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को स्टार्क की गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने स्लिप कॉर्डन में कैच किया। ओपनर की जगह आए ओली पोप भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और स्टार्क की गेंद पर कट खेलने की कोशिश में वो गेंद को स्टंप्स में मार बैठे।
बता दें कि डे-नाइट टेस्ट मैचों में स्टार्क का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है और ऑस्ट्रेलिया में इंग्लिश बैट्समैन के लिए उनसे निपटना आसान नहीं होगा। उन्हें पर्थ में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था और पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड की गैरमौजूदगी में वो अपना बेस्ट दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 8 विकेट से जीता था और वो मैच सिर्फ़ दो दिन में खत्म हो गया था। चौथी इनिंग में ट्रैविस हेड के शानदार शतक ने मेज़बान टीम को ऐसी पिच पर जीत दिलाई जिसमें गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ था।
Mitchell Starc first over with the pink ball pic.twitter.com/GPF13Ml6FB
— PCT Replays 2.0 (@ReplaysPCT) December 4, 2025