IND vs AUS Playing XI: ऑस्ट्रेलिया की टीम में होगा बदलाव, ये घातक गेंदबाज़ बनेगा इंडियन टीम की टेंशन (IND vs AUS Probable Playing XI)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 राउंड में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। ऐसे में वो अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव जरूर करेंगे।
मिचेल स्टार्क की होगी एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन मिचेल मार्श ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अब मिचेल मार्श पुरानी गलती एक बार फिर नहीं दोहराना चाहेंगे।