T20 World Cup 2024 के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, INJURED हो गए हैं Mitchell Starc
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अचानक चोटिल हो गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) टूर्नामेंट के बीच चोटिल हो गए हैं। स्टार्क की पिंडली में दर्द है जिस वजह से वो नामीबिया के खिलाफ हुए मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं बन सके।
ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 24वां मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला गया था जिसमें चोटिल स्टार्क की जगह नेथन एलिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। आपको बता दें कि नामीबिया के खिलाफ हुए मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था जिसमें भी मिचेल स्टार्क अपनी चोट के कारण मैदान पर संघर्ष कर रहे थे और महज़ 3 ओवर ही गेंदबाज़ी कर पाए थे।
Trending
ये भी पढ़ें: नहीं सुधर रहे AZAM KHAN! 110 किलो के खिलाड़ी का पिज्जा-बर्गर खाते हुए VIDEO हुआ VIRAL
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 9 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन बीच टूर्नामेंट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ का अचानक चोटिल हो जाना आगामी समय में ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ा सकता है।
बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने नामीबिया को महज 17 ओवर में 72 रन देकर ऑल आउट कर दिया। इसके बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने महज 5.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 74 रन बनाए और जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: 'कौन सी 4 टीमें खेलेगी T20 World Cup 2024 का सेमीफाइनल?', सुनिए क्या बोले Mitchell Starc
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नेथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम जाम्पा।
ट्रैवलिंग रिजर्व- मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर-मैकगर्क।