टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) टूर्नामेंट के बीच चोटिल हो गए हैं। स्टार्क की पिंडली में दर्द है जिस वजह से वो नामीबिया के खिलाफ हुए मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं बन सके।
ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 24वां मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला गया था जिसमें चोटिल स्टार्क की जगह नेथन एलिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। आपको बता दें कि नामीबिया के खिलाफ हुए मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था जिसमें भी मिचेल स्टार्क अपनी चोट के कारण मैदान पर संघर्ष कर रहे थे और महज़ 3 ओवर ही गेंदबाज़ी कर पाए थे।
ये भी पढ़ें: नहीं सुधर रहे AZAM KHAN! 110 किलो के खिलाड़ी का पिज्जा-बर्गर खाते हुए VIDEO हुआ VIRAL