VIDEO : सूई जितना फर्क और हैट्रिक से चूके स्टार्क, लाबुशेन ने भी रख लिया सिर पर हाथ
एशेज सीरीज 2021 के तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 31 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से
एशेज सीरीज 2021 के तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 31 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से इंग्लिश टीम अभी भी 51 रनों से पीछे है। 31 पर चार विकेट गिरने के साथ ही इंग्लिश टीम पर हार हैट्रिक होने का डर मंडरा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया को इस स्थिति तक पहुंचाने में मिचेल स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दिन के आखिरी घंटे में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया और एक ही ओवर में जैक क्रॉली (5) और डेविड मलान को बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर अपना शिकार बनाया।
Trending
हालांकि, इस ओवर में स्टार्क हैट्रिक लेने से ज़रा सा चूक गए। हैट्रिक बॉल पर उनके सामने इंग्लिश कप्तान जो रूट थे और उस अहम मौके पर स्टार्क की गेंद और रूट के बल्ले में सिर्फ सूई जितना गैप था अगर गेंद हल्की सी भी इधर-उधर होती तो स्टार्क की हैट्रिक पक्की थी। स्टार्क बेशक हैट्रिक नहीं ले पाए लेकिन अपनी टीम के लिए काम कर गए।
Hat-trick balls don't get much closer than that!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2021
Mitch Starc on fire and the MCG has erupted! #Ashes pic.twitter.com/lVniO4V0k1
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
इस घटना का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आपको बता दें कि रूट फिलहाल 12 रन बनाकर नाबाद हैं और उनका साथ बेन स्टोक्स दे रहे हैं जो दो रन बनाकर नाबाद हैं। अब अगर इंग्लिश टीम को सीरीज बचानी है तो इंग्लिश फैंस को इन दोनों बल्लेबाज़ों से चमत्कार की उम्मीद करनी होगी।