ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 79 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चौथे दिन 317 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 237 रनों पर ही समेट दिया। जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अहम रोल निभाया। स्टार्क ने दूसरी पारी में 55 रन देकर 4 विकेट लिए और अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, आगा सलमान और मीर हमजा को अपना शिकार बनाया।
मैच के बाद एक दिल जीतने वाला वीडियो सामने आया जिसमें स्टार्क ने अपने एक युवा फैन को अपने जूते गिफ्ट किए। इस वाकये की वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर की।
लंच के दौरान स्टार्क ने इस फैन से वादा किया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया टीम दिन का खेल खत्म होने तक बाकी बचे 9 विकेट हासिल कर लेती है तो वह उसे अपने जूते देंगे। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने से पहले पाकिस्तान को ऑलआउट कर दिया औऱ स्टार्क ने अपना वादा निभाते हुए फैन को जूते गिफ्ट किए जिसपर उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया।
At the end of lunch, Mitchell Starc promised this young fan he’d give him his boots if we took nine wickets by the end of the day.
— Cricket Australia (@CricketAus) December 29, 2023
We did, and Starcy delivered on his promise! pic.twitter.com/grLhdxcPfm