India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पास गुरुवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पहले तीन टेस्ट में स्टार्क का प्रदर्शन अच्छा रहा है, उन्होंने तीन मैच में 14 विकेट लिए हैं और पैट कमिंस के साथ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज हैं।
स्टार्क अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 700 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। स्टार्क ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 284 मैच की 368 पारियों में 695 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 या उससे ज्यादा विकेट लेने कारनामा अभी तक तीन गेंदबाजों ने ही किया है, जिसमें शेन वॉर्न, ग्लेन मैग्राथ और ब्रेट ली का नाम है।
वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे। वॉर्न ने 354 पारी और मैग्राथ ने 358 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।