Advertisement

मिचेल स्टार्क मेलबर्न टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास, टीम इंडिया के 5 बल्लेबाजों को करना होगा OUT

India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पास गुरुवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का...

Advertisement
Mitchell Starc need 5 wicket to complete 700 wicket In International Cricket 
Mitchell Starc need 5 wicket to complete 700 wicket In International Cricket  (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 21, 2024 • 12:14 PM

India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पास गुरुवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पहले तीन टेस्ट में स्टार्क का प्रदर्शन अच्छा रहा है, उन्होंने तीन मैच में 14 विकेट लिए हैं और पैट कमिंस के साथ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 21, 2024 • 12:14 PM

स्टार्क अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 700 विकेट पूरे कर लेंगे।  ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। स्टार्क ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 284 मैच की 368 पारियों में 695 विकेट लिए हैं। 

Trending

ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 या उससे ज्यादा विकेट लेने कारनामा अभी तक तीन गेंदबाजों ने ही किया है, जिसमें शेन वॉर्न, ग्लेन मैग्राथ और ब्रेट ली का नाम है। 
वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे। वॉर्न ने 354 पारी और मैग्राथ ने 358 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। 

बता दें कि स्टार्क का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रिकॉर्ड ज्यादा खास नहीं रहा है। उन्होंने यहां खेले गए 7 टेस्ट मैच की 14 पारियों में 25 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। 

गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। गाबा में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। 

भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, झाय रिचर्डसन, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड और जोश इंग्लिस। 

Advertisement

Advertisement