ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा है। इस अल्टीमेट टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट खोकर 270 रनों पर घोषित कर दी और इस तरह पहली पारी की 173 रनों की लीड मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने कुल 443 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।
हालांकि, भारत ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में ऑलआउट भी कर सकता था मगर मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 93 रनों की साझेदारी करके भारत को बैकफुट पर रखा। स्टार्क के लिए ये दूसरी पारी खास थी क्योंकि ये मैच देखने के लिए उनकी पत्नी एलिसा हीली भी स्टैंड्स में पहुंची हुई थी और ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी को निराश नहीं किया।
स्टार्क ने मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट होने से पहले 57 गेंदों में 41 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके भी देखने को मिले। इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी एलिसा हीली स्टैंड्स में बैठी हुई नोटबुक में कुछ लिख रही हैं। ये वीडियो आईसीसी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।