मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर विकेट लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। इस डे-नाइट टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने...
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। इस डे-नाइट टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर के लिए गेंद थमाई मिचेल स्टार्क को। मैच की पहली ही गेंद पर स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को एलबीडब्लयू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले मैच में 161 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीन बार एक टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में और 2016 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में पहले गेंद पर विकेट लिया था।
Trending
इससे पहले वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पेड्रो कोलिन्स ने तीन बार एक टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया था। हालांकि तीनों बार उन्होंने एक ही बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया था।
Mitchell Starc is only the second bowler in Test history to take a wicket off the first ball of the match on three occasions - vs India today, vs Eng in Brisbane 2021, vs SL in Galle 2016. The only other bowler to do it thrice is Pedro Collins of West Indies. #AusvInd
— Mazher Arshad (@MazherArshad) December 6, 2024
जायसवाल के बाद पहले सत्र के दौरान केएल राहुल (37 रन) औऱ विराट कोहली (7 रन) को अभी अपना शिकार बनाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टार्क का का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था औऱ वह सिर्फ 3 विकेट ही हासिल कर पाए थे।
FIRST BALL OF THE TEST!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024
Mitchell Starc sends Adelaide into delirium.#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/pIPwqlX3dJ