Pedro collins
मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर विकेट लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। इस डे-नाइट टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर के लिए गेंद थमाई मिचेल स्टार्क को। मैच की पहली ही गेंद पर स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को एलबीडब्लयू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले मैच में 161 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीन बार एक टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में और 2016 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में पहले गेंद पर विकेट लिया था।
Related Cricket News on Pedro collins
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago