Mitchell Starc’s 4-0-60-0 is most expensive bowling figures in a final of ICC T20 World Cup final (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में अपनी गेंदबाजी के चलते कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। स्टार्क ने अपने कोटे के चार ओवरों में बिना कोई विकेट चटकाए 60 रन लुटाए ।
तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड
स्टार्क टी-20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में 56 रन लुटाए थे।