Advertisement
Advertisement
Advertisement

Pakistan vs Australia: Mitchell Swepson का 5 साल का इंतजार हुआ खत्म,पाकिस्तान के खिलाफ करांची टेस्ट के लिए मिली प्लेइंग XI में जगह

Pakistan vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) शनिवार को नेशनल स्टेडियम में सीरीज के दूसरे मैच के दौरान...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 11, 2022 • 11:30 AM
Pakistan vs Australia: Mitchell Swepson का 5 साल का इंतजार हुआ खत्म,पाकिस्तान के खिलाफ करांची टेस्ट
Pakistan vs Australia: Mitchell Swepson का 5 साल का इंतजार हुआ खत्म,पाकिस्तान के खिलाफ करांची टेस्ट (Image Source: Twitter)
Advertisement

Pakistan vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) शनिवार को नेशनल स्टेडियम में सीरीज के दूसरे मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने शुक्रवार को कहा कि 28 वर्षीय स्वेपसन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम में आएंगे।

स्वेपसन को पांच साल पहले पहली बार ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में जगह मिली थी, हालांकि वह नाथन लियोन के विकल्प के तौर पर टीम में रहे और उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। 2009 में ब्राइस मैकगैन के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले पहले लेग स्पिनर होंगे। 

Trending


स्वेपसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं। अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 51 मैच में 154 विकेट चटकाए हैं।

बता दें कि रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले से औसत से नीचे रेटिंग मिली थी।

रंजन मदुगले ने रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पिच को औसत से नीचे के रूप में दर्जा दिया, जिसके परिणामस्वरूप आईसीसी पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के तहत स्थल को एक डिमेरिट अंक प्राप्त हुआ।

करांची टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, मिचेल स्वेपसन


Cricket Scorecard

Advertisement