भारत के लिए वनडे क्रिकेट में मिताली राज ने रचा इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय क्रिके (Twitter)
9 अक्टूबर। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी की महिला टीम ने 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। भारतीय महिला गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है जिसके कारण साउथ अफ्रीकी महिला टीम बड़े स्कोर को बनानें में असफल रही है।
झुलन गोस्वामी (3), सिखा पांडे, एकता बिष्ठ ने अबतक 2- 2 विकेट अपने खाते में डालने में सफल रही हैं तो वहीं दिप्ती शर्मा (1) और पूनम यादव ने 2 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया है ।
इसके अलावा भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट में वनडे में सबसे ज्यादा समय तक खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं तो वहीं पुरूष और महिला की बात करें तो मिताली राज भारत की दूसरी ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा समय तक खेलने वाली भारतीय क्रिकेटर हैं।