भारतीय महिला वनडे टीम टीम की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) के वनडे इंटरनेशनल करियर को 22 साल पूरे हो गए हैं। मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था। इसके साथ ही उनका नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज हो गया है।
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद मिताली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर हैं, जिनका वनडे करियर 22 साल या उससे लंबा रहा है। 463 मुकाबले खेलने वाले तेंदुलकर का करियर 22 साल 91 दिन का रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर 1989 को डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 18 मार्च 2012 को खेला था।
बता दें कि 38 साल की मिताली के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। उनके नाम 7098 रन दर्ज हैं, उनके अलावा कोई खिलाड़ी 6000 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया है।