ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की बेहतरीन गेंदबाजी और डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) के अर्धशतक के दम पर एमआई न्यूयॉर्क ने शुक्रवार 28 जुलाई को खेले गए मेजर लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूयॉक की टीम चैलेंजर मुकाबले में पहुंच गई है, जहां फाइनल मैच के लिए उसकी टक्कर पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से होगी। ब्रेविस को उनके शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद एमआई न्यूयॉर्क ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे ब्रेविस ने 41 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं शयान जहांगीर ने 25 रन और टिम डेविड ने 23 रन की पारी खेली।
वॉशिंगटन के लिए एनरिक नॉर्खिया ने 2 विकेट, मार्को यान्सेन, जस्टिल डिल और अकील होसैन ने 1-1 विकेट लिया।