कश्मीरी पिता के बेटे हैं मोईन अली, मस्जिद में टॉयलेट साफ करने की है ख्वाहिश
Moeen Ali की बातें सुनकर किसी का भी दिल पसीज जाए। स्वभाव से शांत मोईन अली की लाइफ संघर्षों से भरी हुई रही है। वहीं मोईन अली की लाइफ में उनके पिता का अमूल्य योगदान रहा है।
मोईन अली (Moeen Ali) आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। इंग्लिश खिलाड़ी मोईन अली ने शानदार क्रिकेट खेलकर कम ही समय में अपना नाम बनाया है। मोईन अली की लाइफ संघर्षों से भरी हुई रही है और उनके जीवन में कई ऐसे मौके आए जिसे जानकर फैंस को हैरानी होगी। मोईन अली के पिता मुनीर कश्मीरी हैं और उनकी मां अंग्रेज। मोईन अली के पिता POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर ददयाल गांव से आते हैं। बाद में वो जीवन-यापन करने के लिए इंग्लैंड चले गए थे।
मोईन अली के पिता मुनीर का जीवन मुश्किलों से भरा हुआ रहा लेकिन, अपने बेटे को क्रिकेट खिलाने को लेकर मुनीर काफी ज्यादा सीरियस थे। बात पुरानी है समरसेट में एक ट्रायल मैच खेला जाना था और मुनीर अपने बेटे मोईन अली को ट्रायल्स में ले जाना चाहते थे लेकिन ना तो उनके पास खाना खरीदने के पैसे थे और ना ही गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर बेटे को मैदान तक ले जाने की तथा थी।
Trending
मोईन अली के पिता ने उस वक्त परेशान होकर पूरे घर का सामान उथल-पुथल कर दिया और पूरा घर खंगालने के बाद कुछ सिक्के निकले। इन सिक्कों से उन्होंने पेट्रोल भरवाने और एक सैंडविच खरीदने जितने पैसे जुटाए और बेटे को ट्रायल पर ले गए। मोईन अली ट्रायल पर गए और इस दौरान जब ब्रेक हुआ तब मोईन ने कुछ ऐसा किया जिसने उनके पिता का दिल भर दिया।
मोईन अली ने आधी सेंडविड अपने पिता को दे दी। उस पल को देखकर मोईन अली के पिता को एहसास हो गया कि मेरा बेटा अच्छा क्रिकेटर बने या ना बने लेकिन वो एक अच्छा इंसान ज़रूर बनेगा। मोईन अली ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद मस्जिद में टॉयलेट साफ करने की ख्वाहिश जताई थी।
मोईन अली ने कहा था, 'मुझे सबसे ज्यादा खुशी मस्जिद में नमाज़ पढ़के और वहां के टॉयलेट्स को साफ करके मिलती है। मैंने बहुत क्रिकेट खेला है लेकिन, किसी ना किसी तरह से अब मैं लौटकर उन लोगों की मदद करना चाहता हूं जहां से मैं निकलकर आया हूं। मैंन उन लोगों के साथ समय बिताना चाहता हूं। उनकी देखभाल करना चाहता हूं। इसमें ही मुझे सबसे ज़्यादा खुशी मिलेगी।'
यह भी पढ़ें: इधर खिलाड़ी फोटो खिंचवाने में बिजी थे, उधर हाथ बांधे गौतम की गंभीर बातें सुनते रहे धोनी