मोईन अली (Moeen Ali) आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। इंग्लिश खिलाड़ी मोईन अली ने शानदार क्रिकेट खेलकर कम ही समय में अपना नाम बनाया है। मोईन अली की लाइफ संघर्षों से भरी हुई रही है और उनके जीवन में कई ऐसे मौके आए जिसे जानकर फैंस को हैरानी होगी। मोईन अली के पिता मुनीर कश्मीरी हैं और उनकी मां अंग्रेज। मोईन अली के पिता POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर ददयाल गांव से आते हैं। बाद में वो जीवन-यापन करने के लिए इंग्लैंड चले गए थे।
मोईन अली के पिता मुनीर का जीवन मुश्किलों से भरा हुआ रहा लेकिन, अपने बेटे को क्रिकेट खिलाने को लेकर मुनीर काफी ज्यादा सीरियस थे। बात पुरानी है समरसेट में एक ट्रायल मैच खेला जाना था और मुनीर अपने बेटे मोईन अली को ट्रायल्स में ले जाना चाहते थे लेकिन ना तो उनके पास खाना खरीदने के पैसे थे और ना ही गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर बेटे को मैदान तक ले जाने की तथा थी।
मोईन अली के पिता ने उस वक्त परेशान होकर पूरे घर का सामान उथल-पुथल कर दिया और पूरा घर खंगालने के बाद कुछ सिक्के निकले। इन सिक्कों से उन्होंने पेट्रोल भरवाने और एक सैंडविच खरीदने जितने पैसे जुटाए और बेटे को ट्रायल पर ले गए। मोईन अली ट्रायल पर गए और इस दौरान जब ब्रेक हुआ तब मोईन ने कुछ ऐसा किया जिसने उनके पिता का दिल भर दिया।
