Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवे टी-20 के बाद शादाब खान (Shadab Khan) ने पाक टीम के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। इस दौरान उनसे खेल से संबंधित कई विषयों पर सवाल किया गया। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली (Moeen Ali) अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। वहीं शादाब खान ने मैच के दौरान मोईन अली के साथ अपनी बातचीत को लेकर भी खुलासा किया।
शादाब खान ने कहा, 'मेरी मोईन भाई से बात हो रही थी। मैंने कहा मुझे पिच तो अच्छी लग रही है लेकिन, मैं नहीं जानता कि स्कोर क्यों नहीं हो रहा है। ड्यू फैक्टर भी काफी ज्यादा था, तो स्कोर होना चाहिए था। पिच काफ़ी अच्छी थी बल्लेबाजी के लिए, लेकिन स्कोर नहीं हुआ।'
इस दौरान शादाब ने कहा, 'मोईन भाई यहाँ हैं। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मोईन भाई मैंने आपको देखा बोला था ये।' शादाब खान की बात सुनकर मोईन अली अपनी हंसी नहीं रोक पाते और जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं। वहीं अगर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांचवे टी-20 की बात करें तो पाक ने इंग्लैंड को 6 रनों से शिकस्त दी।