Advertisement

4 क्रिकेटर जो अगर आज संन्यास से लौटें तो फिर भी मचा सकते हैं धमाल

इस आर्टिकल में 4 ऐसे क्रिकेटर्स का नाम शामिल है जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन, अगर ये 4 आज भी वापसी करें तो धमाल मचाने का माददा रखते हैं।

Advertisement
Cricket Image for Shahid Afridi Ms Dhoni Ab De Villiers Kieron Pollard Can Still Do Well
Cricket Image for Shahid Afridi Ms Dhoni Ab De Villiers Kieron Pollard Can Still Do Well (Shahid Afridi)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 28, 2022 • 03:37 PM

क्रिकेट ने कई ऐसे नायाब हीरे दिए जिनको रिप्लेस करना तकरीबन नामुमकिन है। आज हम आपके साथ जिक्र करने जा रहे हैं 4 ऐसे दिग्गज क्रिकेटर्स के बारे में जो अगर आज भी रिटायरमेंट वापस लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हैं तो धमाल मचा सकते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 28, 2022 • 03:37 PM

एबी डिविलियर्स: इंटनरनेशनल क्रिकेट में एबी डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी सदियों में एक बार पैदा होता है। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने बल्ले का जलवा बिखेरने वाले एबी डिविलियर्स 19 नवंबर 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस बात में शायद ही किसी को कोई शक हो की अगर एबी डिविलियर्स अब भी वापसी करते हैं तो धमाल मचा सकते हैं।

Trending

एम एस धोनी: 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहने वाले धोनी अब भी आईपीएल खेलते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी धोनी की फिटनेस किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं है। अगर धोनी आज भी रिटायरमेंट से वापस आने का फैसला करते हैं तो उनका धमाल मचाना तय है। धोनी ने 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हुए हैं।

कीरोन पोलार्ड: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान पोलार्ड ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। कीरोन पोलार्ड आईपीएल और अन्य टी-20 फ्रेंचाइजी लीग खेलते हैं। ऐसे में अगर कीरोन पोलार्ड आज भी अपनी रिटायरमेंट वापस लेते हैं तो फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका धमाल मचाना तय है।

यह भी पढ़ें: 5 सबसे शरीफ क्रिकेटर, जिन्होंने कभी नहीं किया किसी से झगड़ा

शाहिद अफरीदी: पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का रिटायरमेंट से वापस आने का लंबा इतिहास रहा है। 42 साल के अफरीदी की फिटनेस अब भी बरकरार है। ऐसे में अगर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अफरीदी वापसी करते हैं तो फिर उनके धमाल मचाने की संभावना काफी ज्यादा है।

Advertisement

Advertisement