Cricket Image for Sachin Tendulkar Ab De Villiers Mohammad Rizwan Most Decent Cricketers (Sachin Tendulkar (image source: google))
क्रिकेट जेंटलमैन गेम है। हालांकि, कई बार मैच के दौरान ऐसे हालात हो जाते हैं कि बड़े से बड़े दिग्गज क्रिकेटर को मैदान पर आपा खोते हुए देखा गया है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे 5 क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने हर हालत में धैर्य बनाए रखा और मैदान पर कभी भी अपना आपा नहीं खोया।
केन विलियमसन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हार हो या जीत हर स्थिति में एक से ही रहते हैं। केन विलियमसन को कभी भी मैदान पर अपना आपा खोते हुए नहीं देखा गया है। मैच चाहे जैसी भी स्थिति में हो केन विलियमसन मैदान पर हमेशा अपना धैर्य बनाए रखने के लिए ही जाने जाते हैं। विलियमसन ने अबतक न्यूजीलैंड के लिए 88 टेस्ट 155 वनडे और 77 टी-20 खेले हैं।



