Advertisement

5 सबसे शरीफ क्रिकेटर, जिन्होंने कभी नहीं किया किसी से झगड़ा

इस आर्टिकल में जिक्र है ऐसे 5 क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने क्रिकेट जेंटलमैन गेम है इस परिभाषा को सत्य किया है। इस लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का भी नाम है।

Advertisement
Cricket Image for Sachin Tendulkar Ab De Villiers Mohammad Rizwan Most Decent Cricketers
Cricket Image for Sachin Tendulkar Ab De Villiers Mohammad Rizwan Most Decent Cricketers (Sachin Tendulkar (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 28, 2022 • 01:26 PM

क्रिकेट जेंटलमैन गेम है। हालांकि, कई बार मैच के दौरान ऐसे हालात हो जाते हैं कि बड़े से बड़े दिग्गज क्रिकेटर को मैदान पर आपा खोते हुए देखा गया है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे 5 क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने हर हालत में धैर्य बनाए रखा और मैदान पर कभी भी अपना आपा नहीं खोया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 28, 2022 • 01:26 PM

केन विलियमसन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हार हो या जीत हर स्थिति में एक से ही रहते हैं। केन विलियमसन को कभी भी मैदान पर अपना आपा खोते हुए नहीं देखा गया है। मैच चाहे जैसी भी स्थिति में हो केन विलियमसन मैदान पर हमेशा अपना धैर्य बनाए रखने के लिए ही जाने जाते हैं। विलियमसन ने अबतक न्यूजीलैंड के लिए 88 टेस्ट 155 वनडे और 77 टी-20 खेले हैं।

Trending

सचिन तेंदुलकर: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को कम ही या फिर ना के बराबर मौकों पर मैदान पर अपना आपा खोते हुए देखा गया है। सचिन तेंदुलकर अपने करियर में कई बार खराब अंपायरिंग का शिकार हुए बावजूद इसके उन्होंने मैदान पर कभी खराब व्यवहार नहीं किया। सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं।

कुमार संगकारा: श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का सबसे अच्छा उदाहरण रहे हैं। कुमार संगकारा ने अपने खेल के दौरान हमेशा इस बात का ध्यान रखा कि कभी भी इस जेंटलमैन गेम की छवि ना खराब हो। कुमार संगकारा ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट 404 वनडे और 56 टी-20 मैच खेले हैं।

एबी डिविलियर्स: पूर्व साउथअफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को ना केवल साउथ अफ्रीका में बल्कि भारत में भी ढेर सारा प्यार मिला है। एबी डिविलियर्स को मैदान पर कभी भी लड़ाई करते या विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को परेशान करते हुए नहीं देखा गया। एबी डिविलियर्स ने 114 टेस्ट 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक क्यों पहनते हैं सबसे अलग हेलमेट?

मोहम्मद रिजवान: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मॉर्डन डे के सबसे शरीफ क्रिकेटर में से एक हैं। मोहम्मद रिजवान को कभी भी मैदान पर आपा खोते हुए है क्रिकेट की गरिमा को तार-तार करते हुए नहीं देखा गया है। मोहम्मद रिजवान टी-20 क्रिकेट में नंबर 1 के बल्लेबाज हैं।

Advertisement

Advertisement