Moeen Ali Picks His All Time IPL XI: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है। आपको बता दें कि मोईन आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं, हालांकि उनकी टीम में केकेआर के सिर्फ एक ही खिलाड़ी को जगह मिली है। गौरतलब है उन्होंने टीम में रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डी विलियर्स जैसे घातक खिलाड़ियों को भी शामिल नहीं किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मोईन अली ने यूट्यबू चैनल 'बियर्ड बिफोर विकेट' पर बातचीत करते हुए अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन चुनी जहां उन्होंने ओपनर के तौर पर क्रिस गेल और विराट कोहली को अपनी टीम में जगह दी। इसके बाद नंबर-3 और 4 के लिए मोईन ने कीरोन पोलार्ड और महेंद्र सिंह धोनी का चुनाव किया। आपको बता दें कि मोईन की टीम के कैप्टन और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ही हैं।
इसके बाद मोईन ने कीरोन पोलार्ड के अलावा 5 और ऑलराउंडर अपनी टीम में शामिल किए। यहां उन्होंने हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान और रविंद्र जडेजा को जगह दी। गौरतलब है कि आंद्रे रसेल मोईन अली की मौजूदा आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। आखिर में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा को अपनी टीम में चुना, जो कि उनके मुख्य तेज गेंदबाज़ हैं।